मुठभेड़: नोएडा में लूट के मामले में वांछित दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

नोएडा में लूट के मामले में वांछित दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
लूटी गयी ऑल्टो कार व अवैध हथियार बरामद हुआ है

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने लूट के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके कब्जे से एक लूटी गयी ऑल्टो कार व अवैध हथियार बरामद हुआ है। थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के तहत गुलशन मॉल, सेक्टर-129 नोएडा के पास से दो अज्ञात बदमाश 18 अक्टूबर को एक ऑल्टो गाड़ी, पर्स व मोबाइल लूट कर ले गए थे। बदमाशो को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था।

27 अक्टूबर को थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाजिदपुर टी पॉइंट सेक्टर-135 के पास गाड़ी ऑल्टो के-10 (बिना नम्बर प्लेट की) को रूकने का इशारा किया गया जिसपर कार सवार व्यक्ति गाड़ी मोड़कर तेजी से पुस्ता रोड से होते हुए फार्म हाउस की तरफ जाने वाले रास्ते पर भगाने लगे।

पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने फायर किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त के पैर मे गोली लगी जिसमें वो घायल हो गया। उसने अपना नाम मोहित चौहान उर्फ लहरी बताया व दूसरा अभियुक्त मौके से फरार हो गया जिसको काम्बिंग के बाद पास के खेतों से गिरफ्तार कर लिया गया।

बदमाशों के कब्जे से एक अवैध तमंचा .32 बोर, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस .32 बोर, एक अवैध चाकू व एक गाड़ी ऑल्टो के-10 कार बरामद हुई है। पकड़े गए बदमाश लोगों कोचाकू, तमंचा दिखाकर उनके साथ चोरी, लूट, हत्या का प्रयास करते थे। पकड़े गए दोनों आरोपियों के ऊपर करीब लूट और चोरी के दर्जनों मामले दर्ज हैं।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Oct 2023 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story