तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से तीन की मौत, 11 अस्पताल में भर्ती

तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से तीन की मौत, 11 अस्पताल में भर्ती
3 die, 11 hospitalised after drinking spurious liquor in TN
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु के विलुप्पुरम् में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना एक्कियारकूपम् के मछुआ बस्ती की है। लोगों के एक समूह ने शनिवार शाम एक कार्यक्रम के दौरान देसी शराब पी थी। पुलिस ने बताया कि जिन्होंने शराब पी थी देर रात तक उन्हें उल्टी होने लगी। जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जेआईपीएमईआर) में रविवार तड़के तीन लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान शंकर (50), सुरेश (60) और दारानिवेल (50) के रूप में हुई है। अन्य 15 लोगों को शनिवार रात और रविवार सुबह उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विलुप्पुरम् जिले के पुलिस अधीक्षक एन. श्रीनाथ ने आईएएनएस को बताय कि देसी शराब पीकर लोगों के उल्टी करने की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस एक्कियारकूपम् के पास मरक्कनम इलाके में कुछ गांवों में छापेमारी कर रही है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 May 2023 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story