क्राइम: अवैध असलहे के साथ रील बनाने के शौक ने पहुंचाया जेल
- रील बनाने के शौक ने पहुंचाया जेल
- अपराध दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया
- सोमवार सुबह आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया
डिजिटल डेस्क, सतना। मध्य प्रदेश के सतना में सोशल मीडिया पर कट्टे के साथ एक युवक की रील वायरल होने की बात पता चलते ही हरकत में आई। कोठी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध असलहा जब्त कर लिया है, इसके साथ ही अपराध दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी रूपेन्द्र राजपूत ने बताया कि रविवार शाम को शिकायत मिलने पर वीडियो रील में दिख रहे युवक की पहचान सत्तू उर्फ सत्यप्रकाश चौधरी पुत्र अशोक चौधरी 19 वर्ष, निवासी गुलुई, के रूप में करते हुए तलाश प्रारंभ की गई।
कई जगह दबिश देने के बाद देर रात गांव के पास से ही युवक को गिरफ्तार कर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हो गए। तब आम्र्स एक्ट की धारा 25/27 का अपराध पंजीबद्ध कर सोमवार सुबह आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Created On :   25 Jun 2024 10:52 PM IST