क्राइम: पार्षद पर जानलेवा हमले का इनामी आरोपी 2 माह बाद गिरफ्तार, पिता और जीजा पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल
- पार्षद पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
- पिता और जीजा पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल
- पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के सतना सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत कोठी तिराहे के पास सडक़ किनारे अवैध रूप से वाहन खड़ाकर फल बेचने और गंदगी फैलाने से मना करने पर बीते 20 फरवरी को आरोपी गुड्डा उर्फ रामपाल पुत्र बिहारीलाल गुप्ता 25 वर्ष, निवासी उमरी ने अपने साले रोहित पुत्र विकास गुप्ता 26 वर्ष, निवासी पन्ना नाका और ससुर कमलेश पुत्र भइयालाल गुप्ता 65 वर्ष के साथ मिलकर वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद महेन्द्र पुत्र बल्देव पांडेय 55 वर्ष पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया था।
इस सनसनीखेज घटना के कुछ घंटे बाद ही आरोपी रामपाल और कमलेश को पकड़ लिया गया, मगर रोहित फरार हो गया था।
एसी ने घोषित किया था 10 हजार इनाम
फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था। टीआई शंखधर द्विवेदी अपनी टीम के साथ लगातार आरोपी की खोजबीन कर रहे थे, इसी बीच 30 अपै्रल को मुखबिर की सूचना पर आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर दिलीप मिश्रा, प्रधान आरक्षक विकास सिंह, मनोज, आरक्षक अजीत और साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   1 May 2024 11:00 PM IST