चोरी: नीदरलैंड की कंपनी से साफ्टवेयर चोरी कर दुबई की कंपनी को बेचा, छह के खिलाफ मामला दर्ज

नीदरलैंड की कंपनी से साफ्टवेयर चोरी कर दुबई की कंपनी को बेचा, छह के खिलाफ मामला दर्ज
6 कर्मचारियों और दुबई की कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा के सेक्टर-127 स्थित एक नीदरलैंड की कंपनी से सॉफ्टवेयर चोरी करने का मामला सामने आया है। मामले के मुताबिक सॉफ्टवेयर चोरी करके दुबई की एक कंपनी को दे दिया गया। इस मामले में नीदरलैंड की कंपनी की तरफ से 6 कर्मचारियों और दुबई की कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि नीदरलैंड की सोलुलेवर बीवी कंपनी की एक इकाई नोएडा के सेक्टर-127 में है। कंपनी सॉफ्टवेयर का निर्माण करती है। सॉफ्टवेयर बनाने के लिए कंपनी के इंजीनियर सोर्स कोड बनाते हैं। यह सोर्स कोड सॉफ्टवेयर का अभिन्न हिस्सा होता है। यह सोर्स कोड कंपनी की संपत्ति है।

कंपनी ने इसको प्राइवेट गिटलैब खाते में सेव किया गया था। आरोप है कि कंपनी कर्मियों ने गिटलैब खाते में सेव सोर्स कोड को दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिया और दुबई की कंपनी नेटिक्स ग्लोबल को दे दिया। पुलिस ने रजत सभरवाल, प्रखर शुक्ला, आशीष कपूर, अपूर्व गोयल, अभिषेक अग्रवाल व अर्चित गर्ग के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। इस मामले में जांच की जा रही है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Nov 2023 12:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story