पुलिस कार्रवाई: गाजियाबाद में थाने से निकलते हुए बनाई रील, पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद में थाने से निकलते हुए बनाई रील, पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई

डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद के नंदग्राम थाने से दो युवक बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं और एक युवक उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। फिर, रील को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि 24 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हुई, जिसमें दो युवक थाने के गेट से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं। इसी रील में बैक्रगाउंड सॉन्ग है- "कि बेल पर छूटा है हर शख्स यहां, कोतवाली से रिश्ता पुराना मिलेगा, नादान हैं वो लड़के जो जाते हैं डेट पर, कचहरी में हमारा ठिकाना मिलेगा।"

पुलिस ने वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए शोएब, मो. आदिल और सईद को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि सभी थाने में अपने भाई के साथ हुए पूर्व के झगड़े में पंजीकृत मामले की जानकारी करने के लिए आए थे। इसी दौरान थाने से निकलते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस का कहना है कि इस वीडियो से उनकी छवि खराब हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Nov 2023 8:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story