क्राइम: पुलिस ने अवैध शराब को लेकर की कार्रवाई, मामला दर्ज
- अवैध शराब को लेकर कार्रवाई जारी
- आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत प्रकरण दर्ज
- कच्ची शराब 5 लीटर पाए जाने पर जप्ती की गई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पुलिस द्वारा अवैध शराब को लेकर कार्यवाहियां की जा रही है। थाना पवई पुलिस द्वारा दिनांक 15 अप्रैल को कस्बा स्थित मोहन्द्रा तिराहा में थैले में अवैध रूप से 22 क्वार्टर देशी प्लेन शराब रखे पाए जाने पर आरोपी अरविन्द पिता मंगल सिंह निवासी लटौरिया मोहल्ला थाना पवई को पकडकर शराब की जप्ती की गई तथा आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
रैपुरा थाना पुलिस द्वारा ग्राम ताखोरी स्थित ताखोरी मोड पीपल के पेड के नीचे प्लास्टिक की पिकिया में अवैध रूप से हांथ भट्टी से बनी महुए की कच्ची शराब 5 लीटर पाए जाने पर जप्ती की गई।
आरोपी नोला बंजारा पिता ऊदा बंजारा उम्र 60 वर्ष निवासी मलघन थाना रैपुरा के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
Created On :   16 April 2024 10:01 PM IST