बड़ी कार्रवाई: पुलिस द्वारा अंधे हत्याकाण्ड का किया गया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
- गुनौर थाना की पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
- अंधे हत्याकाण्ड मामले में हुआ बड़ा खुलासा
- आरोपी को किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना गुनौर में 19 मार्च 2024 को रामस्वरूप विश्वकर्मा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका छोटा भाई भूरा उर्फ लखन विश्वकर्मा कल से घर से गायब है जिसकी खोजबीन की गई पर कहीं कोई पता नहीं चल रहा है। जिस पर पुलिस द्वारा गुम इंसान कायम कर उसकी तलाश शुरू की गई। पुलिस गुमशुदा की तलाश ही कर रही थी कि दूसरे दिन 20 मार्च को पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि गुनौर में क्रेशर के पास एक व्यक्ति का शव पडा हुआ है। जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील अहिरवार द्वारा इससे पुलिस अधीक्षक पन्ना को अवगत कराया गया। थाना प्रभारी गुनौर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर एफएसएल टीम व डॉग स्क्वाड के साथ मौका स्थल पर पहुंचे। टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्यों को एकत्रित किया गया।
पुलिस द्वारा मृतक के संबध में जानकारी एकत्रित करने पर पाया गया कि उसका किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस पर पुलिस द्वारा एक संदेही को गिरफ्तार किया गया इसके अलावा मुखबिर तंत्र व सायबर सेल से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी से सख्ती से पूंछतांछ की गई जिस पर उसके द्वारा भूरा उर्फ लखन विश्वकर्मा की हत्या करना स्वीकार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरूद्ध हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक मनोरमा मौर्य, सायबर सेल उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक अशोक गौतम, प्रधान आरक्षक राकेश कुमार अहिरवार, संतलाल प्रजापति, सुरेश पाण्डेय, शिवेन्द्र मिश्रा, रणधीर दांगी, होमगार्ड सैनिक माधव प्रसाद, महिला आरक्षक मोनिका एवं पुलिस सायबर सेल की टीम का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत किए जाने की घोषणा की है।
Created On :   7 April 2024 10:21 PM IST