क्राइम: दो दिन पूर्व हिनौता में हुई चेारी का पुलिस ने किया खुलासा, चोरी किया गया सामान बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

दो दिन पूर्व हिनौता में हुई चेारी का पुलिस ने किया खुलासा, चोरी किया गया सामान बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
  • चोरी किया गया सामान बरामद
  • एक आरोपी गिरफ्तार
  • दो दिन पूर्व हिनौता में हुई चेारी का पुलिस ने किया खुलासा

डिजिटल डेस्क, पवई । मध्य प्रदेश के पवई पुलिस ने दो दिन पूर्व ग्राम हिनौता में हुई चोरी का शुक्रवार को खुलासा करते हुए चोरी के सामान सहित एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। बता दें बीते दो दिन पूर्व ग्राम हिनौता निवासी बिहारी पटेल के घर में अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसकी फरियादी ने पवई पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, एसडीओपी पवई सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी के द्वारा एक टीम का गठन किया गया। टीम ने विवेचना के दौरान मौके पर लिए गए फिंगरप्रिंट्स एवं डॉग स्कवाड की सहायता से गांव के ही कुछ लोगों से शंका के आधार पर पूछताछ की गई।

पूछताछ के दौरान राहुल पटेल से सख्ती से जब पूछताछ की गई तो उसने चोरी करना स्वीकार किया। जिसके पास से चोरी हुआ सोने चांदी का सामान सहित नगद राशि जप्त की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही पुलिस ने ग्राम महेड़ा से हार जीत का दाव लगा रहे जुआ फड पर घेराबंदी करते हुए छापामार कार्यवाही की। जिसमें कुछ लोग जुआ खेलते हुए पाये गये। जिनके पास से 6130 रुपए नगद और 52 पत्ते को जप्त किया गया।

उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक रंजीत कुजूर, प्रधान आरक्षक राम लखन सिंह, प्रधान आरक्षक अंजली तिवारी, आरक्षक राकेश डुडवे, राजेश बडख़ाने, सैनिक पूरन सिंह, सुशील कोल, महेश विश्वकर्मा, दीपक मिश्रा, प्रेम नारायण प्रजापति, चालक नागेंद्र मांझी की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   3 Aug 2024 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story