बिजनौर में पुलिस की दबिश के दौरान छत से गिरकर एक शख्स की मौत

बिजनौर में पुलिस की दबिश के दौरान छत से गिरकर एक शख्स की मौत
शहजाद की एक मकान में होने की सूचना मिली थी

डिजिटल डेस्क, बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को पुलिस की छापेमारी के दौरान एक शख्स की छत से गिरकर मौत हो गई। पुलिसकर्मी घायल शख्स को छोड़कर मौके से भाग गए। जिसमें लापरवाही बरतने पर एक सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी। मृतक की पहचान शहजाद निवासी तिबड़ी गांव के रूप में हुई। बिजनौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि, 28 अगस्त को धामपुर पुलिस स्टेशन में शबाना नाम की महिला की शिकायत पर धामपुर पुलिस ने शहजाद के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई थी।

अभियोग के विवेचना के क्रम में धामपुर पुलिस की एक टीम गुरुवार शाम को करीब 6 बजे कोतवाली देहात क्षेत्र में गई, जहां शहजाद की एक मकान में होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देख आरोपी शहजाद छत के रास्ते भागने लगा। इस दौरान वह छत से गिर गया और उसकी मौत हो गई।

एसएसपी ने कहा कि मृतक के परिवार वालों शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। परिवार वालों का आरोप है। कि घटना के वक्त सलमान नाम का व्यक्ति भी मौके पर मौजूद था। जिसने शहजाद को ईंट मारी और वह छत से नीचे गिर गया। इसके बाद उसकी मौत हो गई।

एसएसपी ने कहा कि इस घटना का एक वीडियोसंज्ञान में आया है। इसमें घायल शहजाद को मौके पर छोड़ के कुछ पुलिसकर्मी मौके से भागते नजर आ रहे हैं। पुलिसकर्मियों का कर्तव्य था कि घायलावस्था में शहजाद को अस्पताल ले जाते, जहां उसका इलाज हो सकता था।

लेकिन उन्होंने ने ऐसा नहीं किया। इससे लापरवाही प्रदर्शित हो रही है। इसलिए सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल अंकित राणा , कांस्टेबल विजय तोमर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच एसपी ग्रामीण को दी गई है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Sept 2023 11:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story