नोएडा : 42 लाख कीमत का गांजा जब्त, एक गिरफ्तार, एक फरार

नोएडा : 42 लाख कीमत का गांजा जब्त, एक गिरफ्तार, एक फरार

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा मादक पदार्थों की तस्करी का हब बनता जा रहा है। देश के विभिन्न इलाकों से गांजा लाकर धड़ल्ले से दिल्ली, हरियाणा और नोएडा में सप्लाई किया जा रहा है। नारकोटिक्स टीम और कोतवाली फेज-2 पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। जबकि, उसका साथी भागने में सफल रहा। आरोपी कार में गांजा छिपाकर ले जा रहा था। आरोपी की निशानदेही पर एक कुन्तल गांजा गेझा गांव के गोदाम से बरामद किया गया। पकड़े गए गांजे की कीमत बाजार में लगभग 42 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने जिस अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को पकड़ा है, उसका नाम इंद्रजीत सेनापति उर्फ कालिया है। वो अपने साथी परितोष सरकार के साथ मिलकर आन्ध्रप्रदेश से गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने का काम करता है।

डीसीपी नोएडा सेंट्रल अनिल यादव ने बताया कि नारकोटिक्स टीम और थाना फेज टू पुलिस को अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के एक बड़े नारकोटिक्स कंसाइनमेंट सप्लाई किए जाने का इनपुट मिला था। जिसके आधार पर जेपी अंडरपास पर पुलिस की टीमें वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो कार तेज गति से हाईवे की तरफ से आई, जिन्हें पास आने पर रोकने का इशारा किये जाने पर आगे चल रहे कार का चालक बैरियर के नजदीक आकर रूका, फिर दोनों कारों के चालक कार से उतरकर भागने का प्रयास करने लगे। जिनमें से इंद्रजीत सेनापति उर्फ कालिया को मौके पर पकड़ लिया गया। पीछे आ रही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी का चालक परितोष सरकार कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि दो कारों में से दो कुंतल 45 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपी इंद्रजीत सेनापति की निशानदेही पर एक कुन्तल गांजा गेझा गांव के गोदाम से बरामद किया गया। पकड़े गए गांजे की कीमत बाजार में लगभग 42 लाख रुपये बताई गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 July 2023 8:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story