बांग्लादेश से विमान में जयपुर आता था शातिर चोर, लुंगी-बनियान में करता था रेकी

Vicious thief used to come to Jaipur in a plane from Bangladesh, used to do reiki in lungi-vest, police caught
बांग्लादेश से विमान में जयपुर आता था शातिर चोर, लुंगी-बनियान में करता था रेकी
पुलिस ने दबोचा बांग्लादेश से विमान में जयपुर आता था शातिर चोर, लुंगी-बनियान में करता था रेकी

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान पुलिस ने मूल रूप से बिहार के रहने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है, जो अक्सर बांग्लादेश से हवाई जहाज में बैठकर जयपुर आता था, फिर फटे-पुराने कपड़े पहनकर एक गरीब आदमी का हुलिया बनाकर शहर की रेकी करता था। यह शातिर चोर बड़ी चोरी को अंजाम देने के लिए शहर की रेकी करते हुए रात को सड़कों पर ही सो जाता था। जब किसी चोरी में सफल होता तो वह विमान में सवार होकर फिर से बांग्लादेश लौट जाता था।

इस चोर पर करोड़ों रुपये की चोरी का आरोप लगाया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी की पहचान मोहम्मद रज्जाक के रूप में हुई है, जो कटिहार का निवासी है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से बांग्लादेश में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, वह जयपुर के आलीशान स्थानों पर चोरी करने के लिए अक्सर हवाई जहाज में यात्रा करता था और फिर हवाई मार्ग से ही वापस चला जाता था।

उसने अपनी पहचान बदलकर तीन शादियां की और हर चोरी के बाद वह दूसरी पत्नी के साथ रहने चला जाता था। हालांकि, दिलचस्प बात यह कि उसकी किसी भी पत्नी को उसके चोर होने के बारे में पता तक नहीं था। पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद उसकी पहचान की। उन्होंने पहले उसके साथी को गिरफ्तार किया और उसके बारे में जानकारी ली।

यह पता चलने पर कि वह पत्नी और बच्चों के साथ जयपुर से निकल गया है, उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया और उसे रेलवे पुलिस की मदद से पकड़ लिया गया। आरोपी ने कानपुर से ट्रेन के जरिए कोलकाता जाकर वहां से बांग्लादेश भागने की योजना बनाई थी। चूंकि उसने कई चोरी और ठगी को अंजाम दिया था, इसलिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पाया कि वह चोरी के लिए चुने गए इलाकों में एक बनियान और लुंगी में सड़कों पर घूमते देखा गया। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी।

 आईएएनएस

 

Created On :   24 Sept 2021 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story