रामपुर पुलिस ने लापता घोड़ी का पता लगाकर मालिक को सौंपा

UP: Rampur Police traces the missing mare and handed it over to the owner
रामपुर पुलिस ने लापता घोड़ी का पता लगाकर मालिक को सौंपा
यूपी रामपुर पुलिस ने लापता घोड़ी का पता लगाकर मालिक को सौंपा

डिजिटल डेस्क, रामपुर। रामपुर पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष, किसान सेल, नाजीश खान की लापता घोड़ी का पता लगाने में कामयाबी हासिल की है। यह चार साल की घोड़ी शुक्रवार को लापता हो गई थी। खान ने ट्विटर पर इस मामले में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए टैग किया था, जिसके बाद घोड़ी को खोजने के लिए पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया था।

खान ने शिकायत में बताया कि उसने घोड़ी को 80,000 रुपये में खरीदा था। इसके बाद उसे हजरतपुर चौक के पास तोपखाना गेट पर एक मिल के पीछे बांध दिया, फिर वो 5 नवंबर की रात को वहां से गायब हो गई।

कोतवाली थाना रामपुर के सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने कहा, इस मामले में शामिल होने के संदेह में तीन लोगों से पूछताछ की गई जिसके बाद लापता घोड़ी काशीपुर अंगा गांव में मिली। फिलहाल, किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। खान ने अपनी घोड़ी खोजने के लिए पुलिस को धन्यवाद दिया, जिसे उन्होंने परिवार का सदस्य बताया है।

आईएएनएस

Created On :   9 Nov 2021 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story