जौनपुर में मकान गिरने से 5 की मौत, 5 घायल

UP: 5 killed, 5 injured in house collapse in Jaunpur
जौनपुर में मकान गिरने से 5 की मौत, 5 घायल
यूपी जौनपुर में मकान गिरने से 5 की मौत, 5 घायल

डिजिटल डेस्क, जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में यहां बड़ी मस्जिद इलाके के पास मोहल्ला रोजा अर्जन में गुरुवार आधी रात को एक दो मंजिला मकान के गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए।

रिपोर्ट के मुताबिक, जिस वक्त घर गिरा उस वक्त परिवार के लोग सो रहे थे। स्थानीय लोगों ने फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में अजीमुल्ला, मोहम्मद कैफ, संजीदा, मिस्वा और मोहम्मद सैफ शामिल हैं। 5 अन्य घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

आईएएनएस

Created On :   22 Oct 2021 3:30 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story