एक जिले में नाश्ता खाने से 3 नाबालिग बहनों की मौत
डिजिटल डेस्क, रायबरेली। मुरमुरे और नमकीन खाने से 8, 7 और 5 साल की तीन नाबालिग बहनों की मौत हो गई। यह घटना शनिवार को रायबरेली जिले के मिर्जा इनायतुल्लापुर पट्टी गांव की है। खबरों के मुताबिक, नवीन कुमार सिंह की तीन बेटियों परी, विधि और पीहू ने नाश्ता खरीदा और खाया।
तीनों लड़कियों को उल्टी होने लगी और परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए, जहां डॉक्टरों ने एक लड़की को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो को जिला अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान दोनों लड़कियों की भी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एक अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) गांव पहुंचे और बच्चियों द्वारा खाए गए स्नैक्स के सैंपल लिए।
पुलिस ने दुकानदार और उसके दो बेटों को हिरासत में लिया है, जिनसे लड़कियों ने नमकीन खरीदी थी। पुलिस ने बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आईएएनएस
Created On :   17 Oct 2021 1:30 PM IST