हरियाणा में जली हुई बोलेरो में मिले दो नर कंकाल, छानबीन में जुटी पुलिस, राज्य के बजरंग दल पर मुस्लिम परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा के भिवानी जिले में एक जली हुई बोलेरो जीप में दो नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी कि मृतकों की पहचान जुनैद(35) और नासिर(27) के रूप में हुई है और ये दोनों राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमीका गांव के रहने वाले थे। भरतपुर पुलिस के पास पीड़ितों के परिवारवालों ने 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पीड़ित परिजनों ने बताया कि हरियाणा के बजरंग दल के सदस्यों ने बुधवार को जुनैद और नासिर को अगवा कर पिटाई की थी। वहीं इस मामले में भरतपुर के आईजी गौरव श्रीवास्तव का कहना है कि इस अपराध के पीछे की बड़ी वजह गो तस्करी हो सकता है। आईजी ने कहा कि भरतपुर में जुनैद पर गो तस्करी का मामला दर्ज किया गया था, हालांकि नासिर के खिलाफ कोई मामला नहीं है।
पुलिस ने यह भी बताया कि धाटमीका गांव के 62 वर्षीय इस्माइल जो कि जुनैद और नासिर के चचेरे भाई हैं। उन्होंने बुधवार को भरतपुर के गोपालगढ़ के पुलिस थाने में 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसकी पहचान मुल्तान के अनिल, पिरोझपुर झिरका के रिंकू सैनी, होड़ल के लोकश सिंगला, मरोदा के श्रीकांत और हरियाणा के मानेसर के मोनू के रूप में की गई है। इस्माइल ने बताया कि ये सभी लोग हरियाणा के रहने वाले हैं और गो रक्षा दल के सदस्य है।
एफआईआर में चचेरे भाई ने कहीं ये बातें
इस्माइल ने एफआईआर में कहा कि उन्हें स्थानीय चाय की दुकान में एक अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि गोपालगढ़ के जंगल में 8 से 10 युवकों ने दो व्यक्तियों को बुरी तरह पीटा है और फिर पीड़ितों को बोलेरो जीप में ले जाया गया है। इस्माइल ने बताया कि उनके चचेरे भाई जुनैद और नासिर बुधवार की सुबह बोलेरो जीप से पीरूका के लिए गए थे और इस दौरान आरोपियों ने उनके चचेरे भाई को अगवा कर लिया। इस्माइल ने कहा कि उसने तुरंत अपने चचेरे भाई को फोन किया, लेकिन उनके चचेरे भाई का फोन स्विच ऑफ आ रहा था। फिर वह अपने परिजनों के साथ जंगल में उनकी तलाश के लिए गए। इस्माइल ने एफआईआर में कहा कि जंगल में उन्हें टूटा हुआ कांच मिला और स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि दो लोगों को 8 से 10 लोगों ने पीटा है। जब इस्माइल ने लोगों की पहचान के बारे में पूछा तो स्थानीय लोगों ने बताया कि वह सभी बजरंग दल के सदस्य थे। साथ ही स्थानीय लोगों ने इस्माइल को बताया कि उसके चचेरे भाइयों को आरोपी जीप में ले गए है।
आरोपी ने कही ये बातें
गौरतलब है कि भिवानी में हरियाणा पुलिस को राजस्थान के साथ सीमा साझा करने वाले लोहारू के बरवास गांव में जली हुई एक बोलेरो जीप में दो पूरी तरह से जुली हुई लाशे मिली। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम ने घटनास्थल के साक्ष्य को एकत्र कर लिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। पुलिस मामले को गो तस्करी के एंगल से भी जांच कर रही है। वहीं इस्माइल ने जिन पांच लोगों पर आरोप लगाया है कि उसमें एक मोहित उर्फ मोनू मानेसर, जो प्रांत में गो रक्षा प्रमुख बजरंग दल हरियाणा के प्रमुख है, उसने कहा कि, ना तो वह और ना ही उनका कोई सदस्य इस घटना में शामिल है। मोनू ने पुलिस को फोन पर बताया कि जब यह घटना हुई थी तब वह एक होटल में मौजूद थे। बात दें कि, मोनू गुरूग्राम और एनसीआर क्षेत्र में बजरंग दल और गो रक्षक समूह का एक बड़ा चेहरा है। जो गो तस्करी के खिलाफ आवाज उठाता है। फिलहाल भरतपुर के पुलिस अधीक्षक मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं, पुलिस की टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है।
Created On :   17 Feb 2023 2:48 PM IST