तमिलनाडु में 3 तीर्थयात्रियों को ट्रक ने कुचला, हुई मौत

Truck crushed 3 pilgrims in Tamil Nadu, died
तमिलनाडु में 3 तीर्थयात्रियों को ट्रक ने कुचला, हुई मौत
दुघर्टना तमिलनाडु में 3 तीर्थयात्रियों को ट्रक ने कुचला, हुई मौत

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु के तिरुचि के समयपुरम में मंगलवार तड़के एक ट्रक की चपेट में आने से एक महिला समेत तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। समयपुरम में अरुलमिगु मरिअम्मन मंदिर की यात्रा पर गए तीर्थयात्री अय्यालुर और वेदसंदूर से पैदल जा रहे थे, जब उन्हें ओडनछत्रम बाजार से सब्जियां ले जा रहे एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।

मणप्पाराई पुलिस के अनुसार, घटना तड़के करीब 2 बजे हुई। दो लोगों एस. तिरुन्नवक्कारासु (40) और पी. सेकर (27) की मौके पर ही मौत हो गई। महिला वी. कालेश्वरी (32) की महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल, तिरुचि में मौत हो गई।

हादसे में चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि तीर्थयात्री सड़क के उस हिस्से में चल रहे थे, जिसकी रोशनी कम थी, तभी ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। चालक ने पुष्टि की थी कि दुर्घटना खराब ²श्यता के कारण हुई थी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हैं और जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

आईएएनएस

Created On :   15 Feb 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story