एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ो की ठगी करने वाली 2 महिलाओं समेत तीन गिरफ्तार

Three including 2 women arrested for cheating hundreds of people in the name of admission in MBBS
एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ो की ठगी करने वाली 2 महिलाओं समेत तीन गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ो की ठगी करने वाली 2 महिलाओं समेत तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नोएडा। थाना सेक्टर 63 पुलिस ने ऑफिस खोलकर सैकड़ो छात्रो को एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ो रुपयो की ठगी करने वाले तसकीर अहमद खान, रितिक सिंह वैन्स उर्फ लवलीन कोर व वैशाली पाल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग डी 247/4ए सेक्टर 63 में एक ऑफिस खोलकर सैकड़ों छात्रों को एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के लिये उनसे सम्पर्क करके ऑफिस बुलाते थे और उनकी काउन्सलिंग करायी जाती थी। छात्रो को सरकारी एमबीबीएस कॉलेजो में दाखिला कराने का लालच देकर प्रत्यके छात्र से 15 से 30 लाख रुपए लिए जाते थे। जब छात्र अपना दाखिला कराने कॉलेज जाते थे तो छात्रों को अपने साथ फर्जीवाड़ा होने का पता चलता था। इसके बाद यह लोग फरार हो जाते थे। आरोपी अब तक सैकड़ों लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी कर चुके हैं।

पकड़े गए आरोपियों में तसकीर अहमद खान पुत्र अहमद अली खान, निवासी जी 34 ए मुरादी रोड बटला हाउस ओखला थाना जामिया दिल्ली, मूल पता के 60 अबुलफजल एन्कलेव ओखला दिल्ली का रहने वाला है। दूसरी आरोपी रितिक सिंह वैन्स उर्फ लवलीन कौर पुत्री गुरदेव कौर, निवासी चाम्स कैशल राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद, मूल पता ऑफिसर सिटी फस्र्ट जे 501 नियर राजनगर एक्सटेंशन, जिला गाजियाबाद की रहने वाली है। तीसरी आरोपी वैशाली पाल पुत्री मूलचन्द सिंह, निवासी साईं एन्कलेव सोसाइटी डी ब्लाक नन्दग्राम गाजियाबाद की रहने वाली हैं।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   31 Dec 2022 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story