झाड़-फूंक करने वाले ने उपचार की आड़ में महिला को पीटा, अस्पताल में पीड़िता की मौत
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को दो अन्य समेत एक झाड़-फूंक करने वाले शख्स को भी गिरफ्तार किया है। घटना मंगलवार रात की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुलगाम जिले के दमहल हंजीपोरा गांव में सौबी जान नाम की एक महिला रहती थी।
शोपियां जिले के हंजीपोरा कछदूरा गांव में मायके में महिला को एक झाड़ फूंक करने वाले ने उपचार की आड़ में जमकर पीटा। जिसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। सूत्रों ने कहा, झाड़-फूंक करने वाले की पहचान काजीगुंड के जाकिर अहमद नाइक के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता के पति, जाकिर अहमद नाइक और उसकेएक शिष्य को भी गिरफ्तार किया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   25 May 2022 3:01 PM IST