दंपत्ति ने की शराब के नशे में धुत बेटे की हत्या
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना में शराब और नशे के आदी बेटे को एक दंपति ने गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। दिल दहला देने वाली घटना सोमवार को जिले के राजन्ना सिरसिला में हुई। जी. बलैया गौड़ और उनकी पत्नी लावण्या ने अपने दो अन्य बेटों के साथ मिलकर 23 वर्षीय निखिल की हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक घटना हैदराबाद से करीब 160 किलोमीटर दूर कोनारावपेट मंडल के धर्मराम गांव की है। गौड़ और लावण्या, निखिल की नशे की आदत से तंग आ चुके थे। वह शराब और ड्रग्स के नशे में उनसे झगड़ा करता और आए दिन मारपीट भी करता था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, निखिल ने ओमान और मलेशिया में तीन साल तक काम किया था। दो साल पहले घर लौटा और ड्राइवर के तौर पर काम करने लगा। इस दौरान उसे शराब और ड्रग्स की लत लग गई। जिसके चलते उसके माता-पिता ने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस की काउंसलिंग से उसमें कोई बदलाव नहीं आया।
सोमवार को निखिल शराब के नशे में घर आया और पिता से मारपीट करने लगा। जब पिता ने उसे डांटा तो निखिल आगबबूला हो गया और उन पर मूसल से हमला करने की कोशिश करने लगा। इस दौरान खुद को बचाने के लिए गौड़ ने उसी मूसल से अपने बेटे पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।
इसके बाद उसके दोनों भाइयों वामशी और अजय ने उसे कसकर पकड़ लिया और गले में रस्सी डालकर निखिल का गला घोंट दिया। ग्राम राजस्व अधिकारी (वीआरओ) की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आईएएनएस
Created On :   26 April 2022 2:00 PM IST