बिहार में दिनदहाड़े बैंक से 14 लाख रुपए की लूट

Rs 14 lakh looted from bank in broad daylight in Bihar
बिहार में दिनदहाड़े बैंक से 14 लाख रुपए की लूट
बिहार बिहार में दिनदहाड़े बैंक से 14 लाख रुपए की लूट

डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरपुर। बिहार में विपक्ष अपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार को लगातार घेर रही है, लेकिन अपराधिक घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने आईसीआईसीआई बैंक में धावा बोलकर करीब 14 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही स्थित आइसीआइसीआइ बैंक की शाखा में तीन हथियारबंद अपराधी घुस गए और हथियार के बल पर कैश काउंटर में रखे रुपए लूट लिए। इस दौरान लुटेरों ने कई ग्राहकों के पैसे भी लूट लिए और फरार हो गए। सभी लुटेरे मास्क लगाए हुए थे।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है। नगर थाना के पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र मिश्र ने बताया कि शहर की नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में लुटेरों की तस्वीर कैद हुई है, जिसके आधार पर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   19 Sept 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story