सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों की होगी संविदा के आधार पर दोबारा बहाली

Retired policemen will be reinstated on contract basis in Bihar
सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों की होगी संविदा के आधार पर दोबारा बहाली
बिहार सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों की होगी संविदा के आधार पर दोबारा बहाली

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार सरकार अब उन कांस्टेबल से लेकर पुलिस निरीक्षक तक के पदों पर ऐसे पुलिसकर्मियों को फिर से बहाल करने वाली है, जो एक वर्ष के अंदर इन्हीं पदों से सेवानिवृत्त हुए हैं। इन सभी लोगों की बहाली संविदा के आधार पर अगले एक वर्ष के लिए होगी। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, एक अप्रैल 2020 से 31 जुलाई 2021 तक सेवानिवृत्त होने वाले सिपाही से लेकर पुलिस निरीक्षक तक के पुलिसकर्मियों को नियोजन का मौका मिलेगा।

बिहार पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इन सभी का नियोजन संविदा के आधार पर किया जाएगा। संविदा के आधार पर नियोजन भी उसी पद पर किया जाएगा, जिस पद पर से सेवानिवृत्ति हुई थी। संविदा पर नियोजन के लिए योग्य पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों को आवेदन देने के लिए भी कहा गया है। इसके बाद उन आवेदनों को सत्यापित किए जाने के बाद नियोजन प्रारंभ किया जाएगा।

आदेश में यह भी कहा गया है कि एक वर्ष के अंदर संबंधित पद पर नियमित प्रोन्नति या नियुक्ति से सुयोग्यकर्मी उपलब्ध होने पर संविदा नियोजन स्वत: समाप्त हो जाएगा। ऐसे लोगों को चिकित्सा पदाधिकारी के स्तर से जारी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र भी लगाना आवश्यक है। इसके अलावा यह भी बताना अनिवार्य किया गया है कि पहले से अन्य कहीं नियोजित नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य में पहले भी ऐसा निर्णय कई विभागों द्वारा लिया गया है।

आईएएनएस

Created On :   30 Dec 2021 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story