छोटी छोटी बातों पर निकल रहा है लोगो का गुस्सा, बढ़ रही है मारपीट की घटनाएं

Peoples anger is coming out over small things, incidents of assault are increasing
छोटी छोटी बातों पर निकल रहा है लोगो का गुस्सा, बढ़ रही है मारपीट की घटनाएं
नोएडा छोटी छोटी बातों पर निकल रहा है लोगो का गुस्सा, बढ़ रही है मारपीट की घटनाएं
हाईलाइट
  • ऐसे मामलों में धारा 151 में चालान किया जाता है

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा में बीते दिनों एक के बाद एक कई ऐसी घटनाओं के वीडियो सामने आए जिनमें लोगों ने छोटी-छोटी बातों को लेकर सोसायटी के गार्ड को पीट दिया। बीते 1 महीने की बात करें तो ऐसी करीब 8 से 10 घटनाएं नोएडा में ही हो चुकी हैं, जिनमें बहुत ही मामूली बातों पर मारपीट हो गई है। पुलिस के मुताबिक ज्यादातर घटनाओं में सोसाइटी में घुसने को लेकर मारपीट हुई है और इसके लिए 90 प्रतिशत वो लोग जिम्मेदार हैं जो सोसाइटी में जाने की कोशिश करते हैं और महज कुछ मिनट की देरी होने पर मारपीट शुरू कर देते हैं। ऐसे मामलों में जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है तो पुलिस कार्रवाई भी करती है और मामले में संबंधित दोषी को जेल की हवा भी खानी पड़ती है।

इन घटनाओं में सबसे ज्यादा महिलाओं के वीडियो सामने आए हैं जिन्होंने सोसाइटी में गार्ड की पिटाई की है और उन्हें गालियां दी हैं। इन घटनाओं की शुरूआत कब और कैसे हुई यह कह पाना काफी मुश्किल है लेकिन एक के बाद एक कई वीडियो और कई घटनाएं सामने आई, जिस पर पुलिस ने एक्शन लिया और मारपीट करने वाले दोषी जेल भी गए।

21 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होता है जिसमें एक महिला नोएडा की सोसाइटी में गार्ड को गालियां देती दिखाई देती है। उस गार्ड की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने सोसाइटी का गेट खोलने में कुछ मिनटों की देरी कर दी। इसके बाद 11 सितंबर को भी एक महिला ने गार्ड को गालियां दी और उसके साथ मारपीट भी की। इसमें भी गार्ड की गलती इतनी ही थी कि उसने सोसाइटी का गेट खोलने में देर की थी। लगातार एक के बाद एक कई घटनाएं सामने आई हैं। 8 अक्टूबर को भी एक सोसाइटी में नशे में धुत कुछ लड़कियों ने गार्ड के साथ मारपीट की और बदतमीजी की जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया था।

क्या कहते हैं मनोचिकित्सक

मनोचिकित्सक डॉक्टर रुचि शर्मा ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि लगातार ऐसे मामलों में यह देखने को मिलता है कि लोग जरा सी बात पर ही अपना धैर्य खो देते हैं और आपा खोने के बाद वह मारपीट करने, गाली गलौच करने जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया कि अक्सर यह देखने को मिला है कि घर में या दफ्तर में चल रहे तनाव के चलते लोग बहुत ज्यादा उलझन में होते हैं। इसी वजह से वह बहुत जल्दी छोटी सी बात पर गुस्सा हो जाते हैं। उन्होंने इसके उपाय बताते हुए यह बताया है कि अगर आप किसी चीज पर बहुत ज्यादा गुस्सा कर रहे हैं तो थोड़ी देर खुद को शांत करने के लिए कई बार लंबी सांस लें। सभी बातों को भूल कर अपने आपको रिलैक्स करें और थोड़ा पानी पिएं।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए बताया कि उनके पास जब भी ऐसे मामले आते हैं तो वह इस पर तुरंत कार्रवाई करते हैं और दोषी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल की हवा खानी पड़ती है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर मामलों में कंप्लेनेंट कंप्लेंट नहीं करता है जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते हैं तो फिर पुलिस स्वत: संज्ञान लेकर इन मामलों को दर्ज करती है और कंप्लेनेंट से कंप्लेंट ली जाती है।

उन्होंने कहा कि अब तक उन्होंने जितने भी मामले देखे हैं उसमें ज्यादातर गलती उन लोगों की होती है जो बहुत जल्दबाजी में सोसाइटी के अंदर घुसने की कोशिश करते हैं और अगर गार्ड द्वारा थोड़ी सी भी देर की जाती है तो उनका गुस्सा फट पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर थोड़ा धैर्य और शांति से काम लिया जाए तो इस तरीके के मामलों में काफी कमी आएगी। आम जनता से अपील करते हुए उन्होंने यह कहा है कि अगर थोड़ी देर धैर्य रख लिया जाएगा तो इस तरीके के मामले तूल नहीं पकड़ेंगे।

उनके मुताबिक ऐसे मामलों में धारा 151 में चालान किया जाता है और दोषी को जेल भेजने की कार्रवाई की जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे मामलों में बेल भी बहुत आसानी से मिल जाती है क्योंकि कोई भी सख्त कानून अभी तक इस मामले को लेकर बना नहीं है। इसलिए लोगों को लगता है कि उन्होंने जो भी मारपीट या गाली गलौच की है उसके लिए वह आसानी से छूट जाएंगे।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   6 Nov 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story