ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में नौ की मौत

Nine killed in truck and tractor collision in Lucknow
ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में नौ की मौत
लखनऊ ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में नौ की मौत

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को इटौंजा के असनहा गद्दीपुरवा में तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। इस हादसे में अभी तक कुल नौ लोगों की मौत हो गई है। जिलाधिकारी लखनऊ ने भी नौ मौतों की पुष्टि की है। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि एक ट्रैक्टर ट्राली पर सोमवार को कुछ लोग सवार होकर आयोजन के लिए जा रहे थे, तभी उसकी एक ट्रक से भिंड़त हो गई जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल है।

घायलों का उपचार चल रहा है। मौके पर सभी अधिकारी मौजूद हैं। राहत बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार सीतापुर के अटरिया स्थित तिकौली गांव से मुंडन को एक परिवार निकला थाा। नवरात्रि के पहले दिन इटौंजा के ऊनई देवी मंदिर में मुंडन होना था। इसके लिए पूरा परिवार रिश्तेदारों व परिचितों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर मंदिर जा रहा था।

ट्रैक्टर-ट्रॉली असनहा के गद्दीपुरवा गांव के पास पहुंची, इसी बीच बेहटा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सीधे सड़क किनारे बड़े तालाब में जा गिरी। इस हादसे में घायलों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम और गोताखोर लगे हुए हैं।

बचाव के लिए दोनों तरफ के रास्तों को ब्लॉक किया गया है। क्रेन मंगवा ली गई है। ट्रैक्टर-ट्राली को बाहर निकाला गया है। 8 से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर भेजी गई है। 9 शव जिला अस्पताल पहुंचा दिए गए हैं। गांव के लोगों को घटनास्थल पर आने से रोका जा रहा है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   26 Sept 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story