खूंटी में दो लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

Naxalite carrying reward of two lakh arrested in Jharkhands Khunti
खूंटी में दो लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
झारखंड खूंटी में दो लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, रांची। खूंटी जिला पुलिस ने दो लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली पीएलएफआई का सब जोनल कमांडर सुखराम गुड़िया है। उसपर तपकरा, खूंटी और मुरहू समेत कई थानों में हत्या, आर्म्स और लेवी के 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह पूरे इलाके में पिछले कई वर्षों से आतंक का पर्याय बना हुआ था।

पुलिस को सूचना मिली थी कि सुखराम गुड़िया बाइक से कहीं जाने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रास्ते में चेकिंग लगायी। पुलिस को देखते ही उसने तेजी से बाइक दौड़ाई। पुलिस ने पीछा किया तो उसकी बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और वह बाइक छोड़कर भागने लगा। पुलिस की टीम ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया।

खूंटी पुलिस ने उसपर ईनाम की राशि पांच लाख किए जाने का प्रस्ताव भेजा था लेकिन इसके पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। सुखराम गुड़िया एके 47 लेकर चलता था। उसकी गिरफ्तारी के बाद से माना जा रहा है कि राज्य में पीएलएफआई पहले से कमजोर हो गया है। पीएलएफआई में अब उसके सुप्रीमो के अलावा और कोई नहीं बचा है। पुलिस पीएलएफआई सुप्रीमो को भी घेरने और गिरफ्तार करने की रणनीति पर काम कर रही है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   1 May 2023 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story