सैकड़ों बेरोजगारों से करोड़ों की रकम ठगने वाले गिरोह की सरगना मधु यादव गिरफ्तार

Madhu Yadav, the kingpin of the gang that cheated hundreds of unemployed people in Haryana, arrested in Ranchi
सैकड़ों बेरोजगारों से करोड़ों की रकम ठगने वाले गिरोह की सरगना मधु यादव गिरफ्तार
रांची सैकड़ों बेरोजगारों से करोड़ों की रकम ठगने वाले गिरोह की सरगना मधु यादव गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, रांची। हरियाणा सहित कई राज्यों में बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का नेटवर्क चलाने वाले गिरोह की सरगना मधु यादव को रांची में गिरफ्तार किया गया है। वह खुद को डॉक्टर बताते हुए रांची के पंडरा थाना क्षेत्र में किराये के एक मकान में रह रही थी। हरियाणा से आई पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से उसे सोमवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच और पूछताछ में पता चला है कि हरियाणा की रहने वाली मधु यादव ने सैकड़ों बेरोजगारों से अब तक डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की है।

हालांकि पुलिस का मानना है कि ठगी की रकम करोड़ों में हो सकती है। वह कुछ दिनों पहले रांची के खेलगांव स्थित एक फ्लैट में रह रही थी। बाद में उसने ठिकाना बदल लिया और पंडरा इलाके में किराए के मकान में शिफ्ट हो गयी।

बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस मधु के कुछ अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है। पुलिस को सूचना है कि गिरोह के कई सदस्यों ने रांची में ही पनाह ले रखी है। बताया जा रहा है कि मधु यादव बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर थ्री स्टार होटल में बुलवाकर फर्जी इंटरव्यू अरेंज कराती थी।

तनख्वाह तय करने के बाद उनसे डील के अनुसार पचास फीसदी राशि ले ली जाती थी और उसके बाद फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर बाकी राशि वसूली जाती थी। हरियाणा सहित अलग-अलग राज्यों के युवाओं के उसके खिलाफ अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में शिकायत दर्ज करायी तो वह अपने सहयोगियों के साथ फरार हो गयी।

आईएएनएस 

Created On :   1 Feb 2022 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story