झारखंड: छात्राओं से रेप के अलग-अलग मामलों में तीन शिक्षक पहुंचे सलाखों के पीछे

Jharkhand: Three teachers behind bars in separate cases of rape of girl students
झारखंड: छात्राओं से रेप के अलग-अलग मामलों में तीन शिक्षक पहुंचे सलाखों के पीछे
शर्मसार करने वाली घटना झारखंड: छात्राओं से रेप के अलग-अलग मामलों में तीन शिक्षक पहुंचे सलाखों के पीछे

डिजिटल डेस्क, रांची। जिन शिक्षकों पर छात्र-छात्राओं का भविष्य गढ़ने की जिम्मेदारी होती है, वह अपनी गंदी हरकतों से समाज को शर्मसार कर रहे हैं। झारखंड में पिछले तीन दिनों में छात्राओं से रेप या रेप की कोशिश में तीन शिक्षकों को सलाखों के पीछे जाना पड़ा है।

जमशेदपुर के पटमदा में तुगबुरू गांव स्थित प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर 53 वर्षीय युधिष्ठिर मंडल को स्थानीय लोगों ने 8 साल की छात्रा से अश्लील हरकत और उससे दुष्कर्म की कोशिश करने के आरोप में पकड़ा। मंगलवार को ग्रामीणों ने उसे पकड़कर बुरी तरह पीटा। उसके गले में जूते की माला पहना दी। इसी बीच खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे उत्तेजित ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया। उसके खिलाफ पीड़ित छात्रा की मां की शिकायत पर पटमदा थाने मे पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी हेड मास्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

इधर रांची शहर में मंगलवार को 10वीं की एक छात्रा से रेप के आरोप में उसे ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक मधुसूदन को गिरफ्तार किया है। पुलिस से पूछताछ में उसने अपना जुर्म भी स्वीकार किया है। बताया गया है कि छात्रा अपनी सहेली के साथ शिक्षक के घर ट्यूशन पढ़ने जाती थी। बीते सोमवार को उसकी सहेली किसी वजह से ट्यूशन नहीं गई। ट्यूशन पढ़ाने के दौरान उसने छात्रा को अकेली पाकर उससे रेप किया। पुलिस ने छात्रा के बयान पर एफआईआर दर्ज की है।

इसके पहले सोमवार को सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना के एक मदरसा के इमाम अमीनुल्लाह उर्फ अमीन पर आठ साल की बच्ची से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इमाम मदरसा में छोटे-छोटे बच्चों को अलग से पढ़ाने से बुलाता था। पढ़ाई खत्म करने के बाद मौलाना ने एक बच्ची को रोक लिया और बाकी बच्चों को भेज दिया। इसके बाद एक अलग कमरे में लेकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची ने घर पहुंचकर मौलाना की हरकत के बारे में बताया।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   14 Dec 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story