एकतरफा प्यार में युवक ने छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगायी, हालत गंभीर

In unrequited love, the young man set fire to the girl student by sprinkling petrol, condition critical
एकतरफा प्यार में युवक ने छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगायी, हालत गंभीर
झारखंड एकतरफा प्यार में युवक ने छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगायी, हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के दुमका शहर के जरवाडीह मुहल्ले में एक युवक ने एकतरफा प्यार में 17 वर्षीया किशोरी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। पीड़िता को बेहद गंभीर हालत में दुमका स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वारदात मंगलवार सुबह पांच बजे की है। आरोपी युवक शाहरूख हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पीड़िता के पिता संजय सिंह का कहना है कि उनके ही मोहल्ले में रहनेवाला शाहरूख पिछले कई दिनों से स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली उनकी बेटी अंकिता को परेशान कर रहा था। वह उस पर जबरन प्यार और शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था। अंकिता ने इनकार करते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही तो उसने जान से मारने की धमकी दी। शाहरुख ने कहीं से उसका नंबर हासिल कर लिया। बीते रविवार को उसने मोबाइल पर धमकी दी कि अगर अंकिता ने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसे जान से मार देगा।

बताया गया कि मंगलवार की सुबह पांच बजे जब घर के सभी लोग सो रहे थे, तभी सिरफिरे युवक ने कमरे में अकेले सो रही किशोरी पर खिड़की के जरिए पेट्रोल छिड़का और उसके बाद माचिस से आग लगा दी। जलती हुई अंकिता ने शोर मचाया तो घर के लोग जागे। तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एसडीपीओ मुस्तफा अंसारी और मजिस्ट्रेट चरणजीत सिंह ने किशोरी का बयान दर्ज किया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   23 Aug 2022 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story