महिला सूबेदार ने वाहन चालक को मारा थप्पड़

In Gwalior, the female subedar slapped the driver
महिला सूबेदार ने वाहन चालक को मारा थप्पड़
ग्वालियर महिला सूबेदार ने वाहन चालक को मारा थप्पड़

डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में इन दिनों बगैर हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस का रवैया सख्त है और इसी के चलते ग्वालियर में वाहन चालक और महिला सूबेदार के बीच बहस हो गई। वाहन चालक ने महिला सूबेदार की तरफ नोट क्या फेंका उसने वाहन चालक को थप्पड़ ही जड़ दिया।यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह वाक्य गांधी रोड स्थित मोटल तानसेन तिराहे का बताया जा रहा है, जहां पर महिला पुलिस सूबेदार और यातायात के पुलिस जवान वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दुपहिया वाहन चालक बगैर हेलमेट के निकला, जिसे पुलिस जवानों ने रोका।

इस पर वाहन चालक की महिला सूबेदार से बहस हो गई। तभी वाहन चालक ने अपने पर्स से 500 का नोट निकालकर महिला तरफ फेंका जो उसके मुंह पर लगा, फिर महिला सूबेदार तमतमा गई और उसने वाहन चालक को थप्पड़ जड़ दिया। इतना ही नहीं दूसरे बाइक सवार को भी महिला सूबेदार ने थप्पड़ जड़ा, वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया।

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच कराए जाने की बात कह रहे हैं। ज्ञात हो कि उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश पर बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और हर दिन सैकड़ों वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे हैं।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   11 Oct 2022 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story