हरियाणा: एंटी नारकोटिक अभियान में एक शख्स गिरफ्तार, 193 किलो डोडा पोस्त बरामद

Haryana: Police seizes 193 kg of doda post in Sirsa, one arrested
हरियाणा: एंटी नारकोटिक अभियान में एक शख्स गिरफ्तार, 193 किलो डोडा पोस्त बरामद
हरियाणा: एंटी नारकोटिक अभियान में एक शख्स गिरफ्तार, 193 किलो डोडा पोस्त बरामद
हाईलाइट
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में 193 किलो डोडा पोस्त की कीमत 19 लाख रुपए
  • गुप्त सूचना पर हरियाणा पुलिस ने आरोपी घर पर छापा मारा
  • नारकोटिक ड्रग्स एवं साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, सिरसा। हरियाणा में पुलिस के नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे एंटी नारकोटिक अभियान के तहत शनिवार को सिरसा जिले से नशीली दवाओं के सेवन के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शख्स के पास से पुलिस ने 193 किलो डोडा पोस्त बरामद किया। आरोपी पर नारकोटिक ड्रग्स एवं साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

 

गुप्त सूचना पर पुलिस का छापा
हरियाणा पुलिस के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त किए गए 193 किलो डोडा पोस्त की कीमत 19 लाख रुपए है, जिसे रानियां और ऐलनाबाद में सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। बहरहाल इस मामले पर पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Created On :   4 Jan 2020 6:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story