गुजरात एटीएस, डीआरआई ने कोलकाता बंदरगाह पर 200 करोड़ की हेरोइन पकड़ी

Gujarat ATS, DRI seize heroin worth 200 crores at Kolkata port
गुजरात एटीएस, डीआरआई ने कोलकाता बंदरगाह पर 200 करोड़ की हेरोइन पकड़ी
हेरोइन जब्त गुजरात एटीएस, डीआरआई ने कोलकाता बंदरगाह पर 200 करोड़ की हेरोइन पकड़ी

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने संयुक्त अभियान में कोलकाता से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 200 करोड़ रुपये कीमत की 39.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने मीडियाकर्मियों को बताया कि एटीएस टीम को एक विशेष सूचना मिली थी कि फरवरी में आयातित एक कबाड़ की खेप कोलकाता में समुद्री बंदरगाह के डॉक पर पड़ी है और यह ड्रग्स ले जाती है।

डीजीपी ने कहा कि सूचना के आधार पर डीआरआई जामनगर की टीम के साथ एटीएस की टीम को कोलकाता भेजा गया, जहां निरीक्षण के दौरान उसे सफेद निशान वाले करीब 12 गियर बॉक्स मिले। खोले जाने पर बक्से में हेरोइन के 72 पैकेट मिले, जिनका कुल वजन 39.5 किलोग्राम था। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 197.82 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में आगे की जांच डीआरआई करेगी।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   10 Sept 2022 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story