कटिहार में तेज हुई गैंगवार

Gang war intensified in Bihars Katihar
कटिहार में तेज हुई गैंगवार
बिहार कटिहार में तेज हुई गैंगवार

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के कटिहार जिले में मोहना ठाकुर उर्फ मोहन ठाकुर और सुनील यादव के बीच गैंगवार तब तेज हो गई जब ट्विटर पर पूर्व के नाम से एक पोस्ट अपलोड की गई जिसमें कहा गया था कि वे बाद के गिरोह के 20 और सदस्यों को मार देंगे। पोस्ट को एक यूजर अमृतांशु वत्स ने अपलोड किया था। अमृतांशु वत्स ने ट्वीट किया, यदुवंशी सेना (यादव गुट के मुखिया) का जोकर 36 घंटे के अंदर मेरे घर नहीं पहुंचा तो मैं उसके 20 विकेट और हटा दूंगा।

उनके ट्वीट के बाद कटिहार पुलिस अलर्ट पर है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी उपाय कर रही है। क्षेत्र के ग्रामीणों को गैंगवार की आशंका सता रही है जो कभी भी भड़क सकती है।

मोहन ठाकुर और सुनील यादव के बीच पिछले कुछ सालों से गैंगवार जारी है। 2 दिसंबर को बकिया और मोहना चांदपुर दियारा में हुई मुठभेड़ में सुनील यादव गैंग के सदस्य बताए जा रहे छह लोग मारे गए थे।

मृतकों की पहचान राहुल यादव, सोनू यादव, लालू यादव और तीन अन्य के रूप में हुई है। हालांकि कटिहार पुलिस ने अब तक चार शव बरामद किए हैं। घटना को लेकर जिले के एसपी जितेंद्र कुमार ने संबंधित सेमापुर थाने के एसएचओ राजकुमार चौधरी को निलंबित कर दिया था।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   12 Dec 2022 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story