फर्जी बैंक कर्मचारी बन लोगों धोखाधड़ी करने वाला गैंग गिरफ्तार, 5 आई कार्ड, 19 आधार बरामद

Gang arrested for cheating people by becoming fake bank employees, 5 I cards, 19 Aadhaar recovered
फर्जी बैंक कर्मचारी बन लोगों धोखाधड़ी करने वाला गैंग गिरफ्तार, 5 आई कार्ड, 19 आधार बरामद
धोखाधड़ी फर्जी बैंक कर्मचारी बन लोगों धोखाधड़ी करने वाला गैंग गिरफ्तार, 5 आई कार्ड, 19 आधार बरामद

डिजिटल डेस्क, नोएडा। थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस ने नागरिकों को लोन दिलाने के नाम पर फर्जी बैंक कर्मचारी बनकर, उनसे चेक लेकर धोखाधडी कर मैजिक पेन से फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से रुपये निकालने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गैंग सरगना समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस ने 1- अमित त्यागी 2- आदिल को डिवोन मार्किट सेक्टर 28 से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 5 आईकार्ड विभिन्न बैंकों के व 19 आधार कार्ड बरामद किए हैं।

पूछताछ पर गिरफ्तार दोनो ने बताया कि हम दोनो जस्ट डॉयल से नम्बर निकालकर लोगों को लोन दिलाने को कहते हैं। कुछ लोग हमारे झांसे में आ जाते हैं। तो हम दोनो बैक के एम्प्लाय बनकर उनके घर जाकर लोन से सम्बन्धित कागजात लेते हैं। जिसमें तीन कैंसिल चैक भी लेते है। हम लोग उन पर साइन कराते हैं साइन कराते समय हम लोग चालाकी से एक खाली चैक को निकाल लेते हैं उसे कैंसिल नही करवाते है। उसके बाद बिना कैंसिल वाले चैक अमाउंट भरकर व फर्जी साइन बनाकर बैंक से रकम निकाल लेते हैं और फरार हो जाते हैं।

पुलिस ने बताया है की बरामद आधार कार्डो से ये नये नये सिम खरीदते है और काम पूरा हो जाने के बाद उन्हे तोड़कर फेंक देते हैं। इनसे जो कई बैको के आई कार्ड मिले है यही लोगो को बेवकूफ बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   3 Nov 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story