सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
By - Bhaskar Hindi |24 March 2022 11:31 AM IST
कर्नाटक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, चित्रदुर्ग। कर्नाटक के होलालकेरे थाना क्षेत्र में विपरीत दिशा से आ रही एक निजी बस के एक बाइक से टकरा जाने से दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। इस हादसे में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई है।
मृतकों की पहचान नागराज (43), शैलजा (38), संतोष (13) और वीरेश (15) के रूप में हुई है, जो सभी बी दुर्गा गांव के रहने वाले हैं। नागराज अपने परिवार के साथ हेनबलागेरे गांव से लौट रहे थे।पुलिस ने बताया कि हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण हुआ। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
आईएएनएस
Created On :   24 March 2022 1:31 PM IST
Next Story