विशाखापट्टनम में औषधि संयंत्र में विस्फोट में पांच लोग घायल

Five injured in explosion at pharmaceutical plant in Visakhapatnam
विशाखापट्टनम में औषधि संयंत्र में विस्फोट में पांच लोग घायल
घायल विशाखापट्टनम में औषधि संयंत्र में विस्फोट में पांच लोग घायल

डिजिटल डेस्क, विशाखापट्टनम। आंध्रप्रदेश में विशाखापट्टनम जिले के हेटरो औषधि संयत्र में हुए जोरदार विस्फोट में पांच श्रमिक घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने गुरूवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट फार्मा कंपनी के नाक्कापेलियाने संयंत्र में हुआ और इसमें घायल पांच लोगों में से दो की हालत गंभीर है।

विस्फोट एक रिएक्टर में हुआ और इसके बाद लगी आग में वहां काम करने वाले कर्मचारी झुलस गए। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना के बाद प्रबंधन ने संयंत्र में काम बंद कर दिया।

घायलों में से तीन को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दो अन्य को विशाखापट्टनम में स्थानांतरित कर दिया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

इस बीच, सीटू नेताओं ने मांग की कि कंपनी प्रबंधन श्रमिकों को मामले की जानकारी प्रदान करे और घायलों के परिवारों को मुआवजा दे। इस यूनिट में 2016 में भी विस्फोट हुआ था, जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे।

आईएएनएस

Created On :   24 Feb 2022 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story