हैदराबाद के ई-बाइक शोरूम में लगी आग, 8 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सटे सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। बताया जा रहा है कि एक और घायल महिला मरीज ने दम तोड़ दिया है। हादसे में घायलों को सरकारी गांधी अस्पताल और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार रात करीब 9.30 बजे क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के पास स्थित इमारत में हुई। आग ई-बाइक शोरूम में लगी और देखते ही देखते ऊपरी मंजिल पर स्थित रूबी लग्जरी होटल में भी फैल गई।
दमकलकर्मियों ने 9 लोगों को सुरक्षित होटल से बाहर निकाला। होटल में ठहरे कुछ लोगों ने जान बचाने के लिए खिड़कियों से छलांग लगा दी। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। माना जा रहा है कि ज्यादातर मौतें दम घुटने से हुई हैं। अनुमान है कि होटल में 22-25 लोग ठहरे हुए थे।
पुलिस ने बताया कि तीन शवों की शिनाख्त कर ली गई है, जबकि बाकी की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। वही आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। पुलिस ने शोरूम के मालिक पर फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली ने आधी रात को घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   13 Sept 2022 11:30 AM IST