अवैध रुप से सब्जी व फल विक्रेताओं से रंगदारी वसूली करते हुए फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

Fake journalist arrested for illegally extorting money from vegetable and fruit vendors
अवैध रुप से सब्जी व फल विक्रेताओं से रंगदारी वसूली करते हुए फर्जी पत्रकार गिरफ्तार
रंगदारी अवैध रुप से सब्जी व फल विक्रेताओं से रंगदारी वसूली करते हुए फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नोएडा। थाना फेस 1 पुलिस ने अवैध रुप से सब्जी व फल विक्रेताओं से रंगदारी वसूली करते हुए फर्जी पत्रकार आशय पोरवाल पुत्र जगदीश नारायण पोरवाल को सेक्टर 9 बिजलीघर के पास से गिरफ्तार किया है। व्यक्ति सेक्टर 9 बिजलीघर के पास सड़क किनारें सब्जी व फलों के ठेला लगाने वाले लोगों से अवैध रुप से अपने को एक न्यूज चैनल का पत्रकार बताकर प्रतिमाह रंगदारी वसूल रहा था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इसके खिलाफ कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि बीते कई महीनों से यह सड़कों पर लगी फल और सब्जी की ठेली वालों से रंगदारी वसूला करता था। यह अपने आप को पत्रकार बताता था और उनसे कहता था कि अगर उन्होंने इसे रंगदारी नहीं दी तो यह उनकी ठेली सड़क पर नहीं लगने देगा और इसकी शिकायत वह पुलिस और प्रशासन से करके उसे हटवा देगा। मजबूरी में आकर ठेली वाले इसे कुछ पैसे दे दिया करते थे। धीरे-धीरे इसकी डिमांड बढ़ने लगी और शिकायत पुलिस के पास पहुंच गई, जब पुलिस ने सच का पता लगाया तो वह एक फर्जी पत्रकार निकला।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   12 Dec 2022 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story