पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़, तीन बदमाश घायल, 4 गिरफ्तार

Encounter between police and miscreants, three miscreants injured, 4 arrested
पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़, तीन बदमाश घायल, 4 गिरफ्तार
मुठभेड़ पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़, तीन बदमाश घायल, 4 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा के सेक्टर 58 थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में तीन बदमाश गोली लगने के बाद घायल हो गए हैं। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और एक बदमाश फरार होने की कोशिश कर रहा था उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए बदमाशों पर 60 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। इनमे से एक बदमाश पर दिल्ली एनसीआर में ही लूट, चोरी और हत्या समेत अन्य घटनाओं में करीब 45 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के 57 सेक्टर की सर्विस रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं जिसमे 3 बदमाश घायल हो गए। जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मुठभेड़ में 3 बदमाश, गोलू, जगत और मनीष को गिरफ्तार किया है। बदमाश लुटेरे का एक साथी मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था, कांबिंग के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 3 तमंचे 315 बोर, 3 जिंदा कारतूस व 3 खोखे तथा 1 मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट, 1 ऑटो रिक्शा बिना नम्बर प्लेट एवं 1 अवैध चाकू व 7 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस गैंग पर चोरी लूट/छिनेती आदि गंभीर प्रवृत्ति के अपराधों में करीब 60 मुकदमें दर्ज हैं। गोलू के विरूद्ध लूट एवं छिनैती, हत्या के करीब 45 मुकदमे दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र में पंजीकृत है। वो पूर्व में हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   30 Oct 2022 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story