ईडी ने हवाईअड्डे पर महिला से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा के यूएस डॉलर बरामद किए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला यात्री से 100 डॉलर के 1300 नोट बरामद किए है, जिनकी भारतीय मूल्य में कीमत 1.03 करोड़ रुपए हैं। यह जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को दी। ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क की एयर इंटेलिजेंस यूनिट से सूचना मिली थी कि संगीता देवी नाम की एक महिला को विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा गया है।
उसके कब्जे से कुल 1.03 करोड़ रुपये के 1,300 नोट 100 डॉलर के बरामद किए हैं।संगीता अपने कब्जे में मिली विदेशी मुद्रा के स्रोत और इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा के साथ यात्रा करने के उद्देश्य को प्रदान करने में विफल रही। अधिकारी ने कहा, इस संबंध में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   19 Sept 2022 8:00 PM IST