अंजलि की मौत के मामले में आया एक और नया ट्विस्ट, 5 नहीं 7 लोग हैं अंजलि गुनहगार, फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होंगे बड़े खुलासे
- दिल्ली पुलिस की 18 टीमें सभी पहलुओं पर काम कर रही हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के कंझावला से एक ऐसी घटना सामने आई थी। जिसने सबको हैरान कर दिया था। नए साल के मौके पर पांच रईसजादों ने अपने कार से एक स्कूटी सवार लड़की को 1,2 नहीं बल्कि 12 किमी तक घसीटा था। जिसकी वजह से लड़की की मौत हो गई थी। अब पुलिस ने इसी केस से जुड़ा एक नया खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी पांच नहीं बल्कि सात थे। जिन्होंने अपनी कार से बेकसूर लड़की को घसीटा था। पुलिस ने बताया कि शेष दो और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कंझावला मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि, फिलहाल हमारी 18 टीमें सभी पहलुओं पर काम कर रही हैं। क्राइम सीन को पुलिस महकमा पहले ही विजीट कर चुका है। मौजूदा समय में पुलिस के गिरफ्त में पांच आरोपी हैं। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान और आरोपियों से पूछताछ में काफी विरोधाभास पाया गया है।
5 नहीं 7 हैं आरोपी
पुलिस की पूछताछ और सीसीटीवी के माध्यम से पता चला है कि इस पूरे मामले में दो और आरोपी शामिल हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं दीपक नाम के एक आरोपी ने पुलिस को बताया था कि वो कार को ड्राइव कर रहा था। हालांकि, जांच के दौरान पता चला है कि दीपक नहीं बल्कि अमित गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने कहा कि इस मामले से जुड़े हमारे पास कुछ सबूत हैं। इस पूरे केस में दो अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। जिनका नाम आशुतोष और अंकुश खन्ना है। दिल्ली पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। जिसकी वजह से अमित के भाई ने दीपक से कहा कि वो पुलिस को बताए कि मैं कार को ड्राइव कर रहा था। पुलिस ने बताया कि जो दो नए आरोपी बनाए गए हैं, उनमें एक अमित का भाई भी है।
कोई सबंध नहीं है पीड़िता से
दिल्ली पुलिस आरोपियों और पीड़िता के बीच किसी तरह का कोई रिश्ता तो नहीं है, कभी फोन पर बातचीत तो नहीं हुई है। इसके अलावा पीड़िता की दोस्त और आरोपियों के बीच किसी तरह का संबंध तो नहीं है। इन तमाम एंगल से जांच करने पर पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस के मुताबिक, इन सभी के बीच किसी तरह का कोई संबंध नहीं है। वहीं पुलिस का कहना है कि केस के सभी पहलुओं को जल्द से जल्द सुलाझा लिया जाएगा।
कठोर से कठोर सजा मिले
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली पुलिस ने बताया कि आज सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां पर पुलिस पूछताछ के लिए हिरासत में मांगी है। इसके अलावा दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी। ताकि इन दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिल सके। दिल्ली पुलिस ने आगे कहा कि अगर किसी भी टेस्ट की जरूरत पड़ती है, तो अवश्य करेंगे। पीड़िता के नशे को लेकर पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट आ जाने के बाद ही इस बात का पता लग पाएगा कि वो नशे में थी या नहीं।
Created On :   5 Jan 2023 10:13 AM GMT