बिहार पुलिस ने महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाले साइबर अपराधियों का विवरण गूगल, फेसबुक, ट्वीटर से मांगा
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने गूगल, फेसबुक और ट्वीटर से साइबर अपराधियों का विवरण मांगा है। ईओयू के अतिरिक्त महानिदेशक नैय्यर हसनैन खान ने गूगल, फेसबुक और ट्वीटर के भारत प्रमुख से कहा है कि वह बिहार के आम लोगों को धमकी देने वाले और ब्लैकमेल करने वाले अपराधियों का विवरण दें।
गत कुछ माह के दौरान साइबर अपराधी पहले महिलाओं को वीडियो कॉल करते हैं और फिर उस कॉल का स्क्रीनशॉट लेकर उन महिलाओं को ब्लैकमेल करते हैं।
अधिकारी ने बताया कि बिहार में सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लैकमेल करने के ऐसे 40 मामले हुये हैं और राज्य के विभिन्न थानों में इसके संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
उन्होंने बताया कि तीनों प्लेटफॉर्म को सभी 40 प्राथमिकी का विवरण दे दिया गया है। अगर ये तीनों इस विषय में कोई कार्रवाई नहीं करते तो उन्होंने अपराध दंड संहिता की धारा 91 के तहत अगल से नोटिस दिया जायेगा। इन तीनों प्लेटफॉर्म के मुख्यालय में ईमेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को दो माह के भीतर इन मामलों को सुलझाने के लिये कहा गया है।
आईएएनएस
Created On :   5 March 2022 8:30 AM GMT