सड़क दुर्घटना कम करने में जुटा पुलिस महकमा, राज्य में 288 स्थान ब्लैक स्पॉट

Bihar: Police department engaged in reducing road accidents, 288 black spots in the state
सड़क दुर्घटना कम करने में जुटा पुलिस महकमा, राज्य में 288 स्थान ब्लैक स्पॉट
बिहार सड़क दुर्घटना कम करने में जुटा पुलिस महकमा, राज्य में 288 स्थान ब्लैक स्पॉट

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस अब सजग नजर आ रही है। पुलिस मुख्यालय राज्य के ऐसे क्षेत्रों की पहचान कर वहां दिशा निर्देश जारी किए हैं, जहां सर्वाधिक दुर्घटनाएं होती रही हैं। बिहार राज्य पुलिस मुख्यालय की माने तो राज्य में ऐसे 288 स्थानों (ब्लैक स्पॉट) की पहचान की गई है, जहां सर्वाधिक दुर्घटनाएं हो रही हैं।

ब्लैक स्पॉट के रूप में सड़कों पर उन जगहों को चिह्न्ति किया गया है जहां तीन साल में 500 मीटर के दायरे में पांच से अधिक बड़े हादसे हुए हैं, अथवा दस लोगों की मौत हुई है। इसी तरह राज्य में ऐसे 452 स्थानों को भी चिन्हित किया गया है, जहां जाम की समस्या बनी रहती हैं।

यातायात प्रभाग द्वारा बताया गया कि जाम की समस्या से निजात दिलाने को पटना, नालन्दा, भागलपुर एवं मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं। चिन्हित किए गए स्थानों की प्रमंडलवार सूची तैयार कर ली गई है। बताया गया कि दुर्घटना कम करने के उद्देश्य से सोमवार और शुक्रवार को विशेष वहां चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

एक अधिकारी ने बताया कि इस साल जनवरी से सितंबर महीने तक यातायात नियम तोड़ने वालों से 26.63 करोड़ रुपए वसूल किए गए हैं। लगातार नियम तोड़ने वालों का लाइसेंस भी रद्द करने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा इन कार्यों में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए 20 इन्टरसेप्टर वाहन, 17 क्रेन, 30 स्टेटिक स्पीड रडार गन तथा 50 टाटा सुमो गाड़ी खरीदने का प्रस्ताव भी सरकार को भेजा गया है। विभाग का मानना है इन वाहनों के मिलने के बाद कार्य करने में और सहूलियत होगी।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   6 Dec 2022 10:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story