शादी का झांसा देकर दिल्ली में दुष्कर्म के आरोपी में निजी स्कूल के निदेशक गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, गया। बिहार के गया के एक निजी स्कूल के निदेशक को मैट्रिमोनियल साइट पर अकाउंट बनाकर दिल्ली की एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। युवती दिल्ली में एक निजी कंपनी में कार्यरत बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, मैट्रिमोनियल साइट पर बोध गया के एक निजी स्कूल के निदेशक मनीष रुखियार अपना नाम दर्ज कराया था। इसी दौरान दिल्ली की युवती से संपर्क हो गया। दोनों के बीच टेलीफोन से बातें भी प्रारंभ हो गई और मोबाइल पर चैटिंग भी होने लगी।
युवती ने आरोप लगाया है कि मनीष ने उससे शादी का वादा कर उसे मिलने बिहार से दिल्ली आया और उसके बाद एक क्वार्टर में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद आरोपी युवती को छोड़कर सीधे बिहार आ गया और बाद में फोन उठाना बंद कर दिया।
इसके बाद जब युवती को ठगे जाने का एहसास हुआ तब उसने दिल्ली के लाजपत नगर थाने में जाकर इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज करा दी। बोध गया के थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस एक दुष्कर्म के मामले में आरोपी की गिरफ्ता के लिए मदद मांगी थी।
उन्होंने बताया कि आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। अदालत द्वारा ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को दिल्ली पुलिस दिल्ली लेकर रवाना हो गई है।
आईएएनएस
Created On :   10 Feb 2022 10:30 AM IST