बैंक धोखाधड़ी मामले का आरोपी 10 साल बाद आया सीबीआई की गिरफ्त में

Bank fraud case accused came in CBIs custody after 10 years
बैंक धोखाधड़ी मामले का आरोपी 10 साल बाद आया सीबीआई की गिरफ्त में
केंद्रीय जांच ब्यूरो बैंक धोखाधड़ी मामले का आरोपी 10 साल बाद आया सीबीआई की गिरफ्त में

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बताया कि दस साल पहले केनरा बैंक को करीब 21 करोड़ रुपये का चूना लगाकर फरार हुए आरोपी को केन्या से लौटने पर गिरफ्तार कर लिया गया है। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि केनरा बैंक, अहमदाबाद ने वर्ष 2012 में नोवा शिपिंग प्राइवेज लिमिटेड के निदेशक संजय आर गुप्ता और उसकी कंपनी के खिलाफ बैंक की जामनगर शाखा से 20.68 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था।

वर्ष 2013 में सीबीआई ने इस संबंध में अहमदाबाद की विशेष अदालत के समक्ष आरोपपत्र दाखिल किया था। आरोपी तब से ही फरार चल रहा था। उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर और रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था।

सीबीआई ने आरोपी के केन्या से आते ही उसे धर दबोचा। उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाना है। सीबीआई ने कहा कि वह इस मामले में आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है, इसी कारण वह आरोपी की हिरासत की मांग नहीं करेगी।

आईएएनएस

Created On :   27 March 2022 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story