नशे में लड़ाई फिर स्कूटी चलाना, पहले ट्रक फिर कार से भिड़ना, बाएं पहिए में फंसकर घसीटते चले जाना, अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए और भी चौंकाने वाले खुलासे

Anjalis post mortem, ten big updates from the reports
नशे में लड़ाई फिर स्कूटी चलाना, पहले ट्रक फिर कार से भिड़ना, बाएं पहिए में फंसकर घसीटते चले जाना, अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए और भी चौंकाने वाले खुलासे
कंझावला हिट एंड रन केस नशे में लड़ाई फिर स्कूटी चलाना, पहले ट्रक फिर कार से भिड़ना, बाएं पहिए में फंसकर घसीटते चले जाना, अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए और भी चौंकाने वाले खुलासे
हाईलाइट
  • पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल के आखिरी दिन जहां पूरा देश न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की तैयारियों में जुटा था। वहीं देश की राजधानी में 31 दिसंबर की रात को चलती सड़क के बीच अंजलि का शव मिला। बिना कपड़ों के मिले इस शव की जांच के बाद पता चला कि अंजलि का एक्सीडेंट हुआ था और उसे 12 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा गया था। जिसके बाद से ही पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है और उस रात क्या हुआ था इसकी पूरी जानकारी ढूंढने की कोशिश कर रही है। अब एफएसएल रिपोर्ट सामने आने के बाद इस केस में 10 बड़े अपडेट निकलकर सामने आए हैं- 

कार के अंदर नहीं थी अंजलि

एफएसएल की रिपोर्ट्स के अनुसार, अंजलि कार के लेफ्ट साइड के अगले चक्के में फंसी थी क्योंकि लेफ्ट साइड के अगले चक्के पर उसके खून के अधिकतम धब्बे पाए गए हैं। इसके अलावा कार के लेफ्ट साइड के नीचे वाले भाग पर भी खून के धब्बे मिले हैं। इस जांच के बाद यह भी साफ हो गया है कि अंजलि कार के अंदर नहीं थी। इसके अलावा सभी आरोपियों के ब्लड सैंपल की जांच भी की जा रही है। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आने के बाद यह भी साफ हो गया है कि अंजलि की मौत घसीटने से ही हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार अंजलि की मौत रीढ़ की हड्डी, सिर और निचले अंगों में चोट आने के बाद अधिक खून बहने और सदमे की वजह से हुई है। इसके अलावा रिपोर्ट्स में रेप की कोई पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, अभी फाइनल पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट्स आनी बाकी है। 

उसी रात बचीं थी एक और एक्सीडेंट से 

मंगलवार को अंजलि की सहेली ने पूछताछ पर पुलिस को बताया कि वह अंजलि के साथ न्यू ईयर की पार्टी में गई थी। इस पार्टी में अंजलि और उसके बॉयफ्रेंड के बीच किसी बात पर झगड़ा भी हुआ था। सहेली ने बताया कि दोनों करीब दो बजे रात को स्कूटी पर निकले थे उसने कहा, "अंजलि बहुत नशे में थी। पार्टी के बाद जब हम लोग बाहर निकले तब मुझे लगा कि शायद अंजलि स्कूटी चलाने की हालत में नहीं है। इसलिए मैंने उसे कहा कि मैं स्कूटी चलाती हूं। तुम पीछे बैठो फिर भी अंजलि नहीं मानी और मुझसे लड़ने लगी। उसने मुझसे कहा कि मैं तुम्हें सही सलामत घर छोड़ दूंगी। फिर जैसे ही हम स्कूटी में सफर कर रहे थे अंजलि किसी बात को लेकर काफी गुस्से में थी। इसी बीच एक ट्रक हमारे सामने आ गया। उस समय हम बाल-बाल बच गए। मैंने तुरंत उसे स्कूटी रोकने को कहा और चाबी निकाल ली। तब भी वो नहीं मानी और कहा कि अब मैं ढंग से स्कूटी चलाऊंगी।"

 जानबूझकर लड़कों ने नहीं रोकी कार 

अंजलि के साथ उस रात पार्टी में गई सहेली ने यह भी बताया कि, ट्रक की टक्कर से बचने के बाद जब हम आगे बढ़े तो कार ने हमें टक्कर मार दी। जिसकी वजह से मैं स्कूटी के बगल में गिर गई और अंजलि का पैर कार में फंस गया। जिसके बाद कार उसे घसीटते हुए आगे ले गई। मैं घबराकर पैदल ही अपने घर चली गई क्योंकि वहां से मेरा घर पास में ही था। घर पहुंचकर मैंने पूरी घटना के बारे में अपनी मां और नानी को बताया। सहेली के अनुसार, "लड़कों ने जानबूझ कर लड़की को कार से घसीटा। उन्हें पता था कि लड़की गाड़ी में फंसी है। फिर भी उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी। मैं इस हादसे से इतना घबरा गई थी कि मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना है और क्या नहीं। फिर जब दो दिन बाद पुलिस मुझ तक पहुंची तो मैंने उन्हें पूरी घटना बता दी।" 

दोनों सहेलियों के बीच हुआ था झगड़ा

अंजलि और उसकी सहेली जिस होटल में उस रात पार्टी करने गई थी वहां के मैनेजर से पूछताछ पर पता चला कि, दोनों सहेलियां पार्टी करने लिए पहले ही पहुंच चुकी थीं। इसके बाद दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा भी हुआ था। जिसकी वजह से उन्हें होटल से बाहर कर दिया गया। 

पार्टी से लौट रहे थे कार सवार आरोपी 

दीपक खन्ना और अमित खन्ना समेत पाचों आरोपी उस रात मुरथल में पार्टी करके लौट रहे थे। दीपक और अमित अपने दोस्त आशुतोष की कार लेकर पार्टी करने गए थे। पार्टी से लौटते समय यह एक्सीडेंट हुआ, जिसके बाद आरोपियों ने आशुतोष के पास कार छोड़ दी। इसके अलावा अमित और दीपक ने आशुतोष को यह भी बताया कि दोनों शराब पीकर कार चला रहे थे और उन्होंने एक स्कूटी को टक्कर मारी थी। यह कार आशुतोष के साले की थी। 

दीपक खन्ना चला रहा था कार 

पुलिस ने कार में मौजूद सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक्सीडेंट के वक्त दीपक खन्ना कार चला रहा था। जबकि उसके बगल में स्थानीय बीजेपी नेता मनोज मित्तल बैठा था। वहीं अन्य तीन आरोपी अमित, कृष्णा और मिथुन पीछे की सीट पर बैठे थे। 

दीपक का भाई हुआ फरार

इस केस में मुख्य आरोपी दीपक खन्ना शराब पीकर कार चला रहा था। दीपक मंगोलपुरी में रहता है, लेकिन उसके घर पर ताला लगा हुआ है। उसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह यहां अपने भाई के साथ रहता था जो इस घटना के बाद से फरार है। 

दिल्ली सरकार ने किया आर्थिक मदद का ऐलान 

इस घटना के बाद दिल्ली सरकार ने पीड़िता के परिवार को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। सरकार ने उनके परिवार को 10 लाख रुपये देने का वादा किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पीड़िता की मां को वकील दिलाने और उनका इलाज कराने का भी भरोसा दिलाया है।   

क्या है पूरी घटना?

गौरतलब है कि, यह घटना 31 दिसंबर की रात को घटित हुई। जहां देर रात पुलिस को दिल्ली के बीच सड़क पर एक शव मिला। जो बिना कपड़ो के खून से लथपथ था। लाश की हालत देख पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस का दावा है कि, पार्टी से लौट रही अंजलि और उसकी सहेली को शराब पीकर कार चला रहे पांच आरोपियों ने टक्कर मारी। जिसके बाद अंजलि का पैर कार के चक्के में फंस गया और 12 किलोमीटर तक वह घसीटती रही। इस दौरान उसने दम तोड़ दिया। जब आरोपियों ने कार रोकी तो उन्होंने अपनी कार में एक शव को फंसा देखा जिसके बाद उन्होंने उसे वहीं सड़क पर छोड़ दिया और वहां से भाग गए। फिलहाल पुलिस पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। 

 

Created On :   4 Jan 2023 9:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story