जम्मू-कश्मीर में गलती से बैंक गार्ड से चली बन्दूक, 3 घायल

A gun fired by a bank guard accidentally in Jammu and Kashmir, 3 injured
जम्मू-कश्मीर में गलती से बैंक गार्ड से चली बन्दूक, 3 घायल
हादसा जम्मू-कश्मीर में गलती से बैंक गार्ड से चली बन्दूक, 3 घायल

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को एक बैंक गार्ड की बंदूक लगने से 3 लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने कहा कि शोपियां शहर में जम्मू-कश्मीर बैंक शाखा में एक बैंक गार्ड की बन्दूक बुधवार को गलती से चल गई। सूत्रों ने कहा, इस घटना में 3 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जम्मू-कश्मीर के सभी बैंकों में सुरक्षा गाडरें को राइफल नहीं बल्कि पॉइंट 12 बोर की बन्दूक दी जाती है, जहां राइफलों में गोलियों का इस्तेमाल किया जाता है, वहीं बन्दूक में काटिर्र्ज का इस्तेमाल किया जाता है। इन पेलेट से भरे काटिर्र्ज में कई लोगों को चोट लगने की संभावना होती है क्योंकि औसतन एक काटिर्र्ज में 50 लेड छरें से भरा होता है।

आईएएनएस

Created On :   27 April 2022 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story