2019 बांग्लादेश छात्र हत्याकांड में 20 लोगों को दी गई मौत की सजा
डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्र की 2019 की हत्या के मामले में ढाका की एक अदालत ने 20 लोगों को मौत की सजा सुनाई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अबरार फहद की हत्या के मामले में स्पीडी ट्रायल ट्रिब्यूनल -1 के न्यायाधीश अबू जफर मोहम्मद कमरुज्जमां ने भी पांच अन्य को उम्रकैद की सजा सुनाई। अदालत ने सभी आरोपियों को हत्या का दोषी पाया। घटना के बाद से दोषियों में से तीन फरार हैं, जबकि बाकी अब सलाखों के पीछे हैं।
बीयूईटी के दूसरे वर्ष के छात्र फहद की 7 अक्टूबर, 2019 की तड़के मौत हो गई थी, जब उन्हें बांग्लादेश छात्र लीग (बीसीएल), सत्तारूढ़ बांग्लादेश अवामी लीग पार्टी समर्थित छात्र संगठन के कुछ नेताओं और कार्यकतार्ओं द्वारा कथित तौर पर विश्वविद्यालय के एक हॉल में बेरहमी से पीटा गया था।
कथित तौर पर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर पीड़िता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। छात्र की निर्मम मौत ने पूरे बांग्लादेश में छात्रों के विरोध को हवा दे दी। अदालत ने फैसले में उल्लेख किया कि आरोपी को उच्चतम सजा देना का उद्देश्य भविष्य में इसी तरह की घटना की पुनरावृत्ति को रोकना है।
आईएएनएस
Created On :   9 Dec 2021 11:00 AM IST