हाई-स्पीड स्पोर्ट्स बाइक चुराने वाले 2 गिरफ्तार, 8 बाइक बरामद

2 arrested for stealing high-speed sports bike, 8 bikes recovered
हाई-स्पीड स्पोर्ट्स बाइक चुराने वाले 2 गिरफ्तार, 8 बाइक बरामद
नोएडा हाई-स्पीड स्पोर्ट्स बाइक चुराने वाले 2 गिरफ्तार, 8 बाइक बरामद

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा की थाना सेक्टर-20 पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। यह वाहन चोर हाई स्पीड और महंगी मोटरसाइकिल चोरी किया करते थे। इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की 3 हाई स्पीड मोटरसाइकिल और 5 अन्य मोटरसाइकिल बरामद की है। साथ ही पुलसि ने दो मास्टर चाबी और चोरी के औजार भी बरामद किए गए हैं।

इन चोरों का एक गिरोह है जो दिल्ली एनसीआर में महंगी मोटरसाइकिल को निशाना बनाता था और फिर उसके बाद मास्टर चाबी व अन्य औजारों से मोटरसाइकिल की चोरी कर लिया करता था। फिर मोटरसाइकिल को यह कम दामों में बेच दिया करता था।

पुलिस ने सेक्टर 25 पुल के नीचे से अनुराग और विकास नाम के दो चोरों को गिरफ्तार किया है। अनुराग गाजियाबाद का रहने वाला है। जबकि विकास मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। इनका एक और साथी है जो इस पूरे गिरोह का मास्टर माइंड हैं। इन दोनों के साथ मिलकर वह मोटरसाइकिल चोरी करता था और फिर चोरी की मोटरसाइकिल को अन्य जगह पर बेच दिया करता था।

पुलिस ने चोरों के कब्जे से कुल 8 मोटरसाइकिल बरामद की है। इनमें से 3 हाई-स्पीड स्पोर्ट्स बाइक है। पुलिस ने इस दौरान दो केटीएम बाइक जिसकी कीमत 6 लाख रुपए, एक बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल जिसकी कीमत 4 लाख रुपए और एक पल्सर मोटरसाइकिल और स्प्लेंडर व अन्य मोटरसाइकिल बरामद की है।

यह लोग दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। अभी इनके मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है। इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि यह हाई स्पीड महंगी बाइकों को इसलिए निशाना बनाते थे क्योंकि उसमें पैसे ज्यादा मिलते थे। चोरी की मोटरसाइकिल को यह लोग हरियाणा, दिल्ली व यूपी में बेचा करते थे।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   8 Dec 2022 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story