चाइनीज ऐप से कर्ज देकर धोखाधड़ी करने वाले 12 लोग गिरफ्तार

12 people arrested for cheating by giving loan from Chinese app
चाइनीज ऐप से कर्ज देकर धोखाधड़ी करने वाले 12 लोग गिरफ्तार
नोएडा चाइनीज ऐप से कर्ज देकर धोखाधड़ी करने वाले 12 लोग गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नोएडा (उप्र)। नोएडा के थाना सेक्टर-63 की पुलिस व साइबर क्राइम सेल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चाइनीज लोन ऐप के माध्यम से भोले-भाले लोगों के साथ धाखाधड़ी करने वाले 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी दो से तीन हजार रुपये का कर्ज देकर लेने वाले व्यक्तियों की फोटो पर अश्लील शब्द लिखकर परिवार के लोगों व रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देकर उनसे 10 से 20 गुना रुपये वसूलते थे।

पुलिस ने उनके कब्जे से 36 डेस्कटॉप कम्प्यूटर, 15 लेपटॉप, 8 स्मार्ट फोन, 32 पोर्ट के 2 डायलर और सिस्टम, 135 सिम कार्ड, 10 हैडफोन, 1 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किया है। पुलिस ने पुनीत तुली, अफजल, जितेंद्र, नीरज, शिवम, अजीम, आकाश, सुमित, अरुण, सिद्धार्थ ओझा, रजनीश और भारत को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वे ई2, सेक्टर-63 में एक ऑफिस खोलकर चाइनीज लोन ऐप के माध्यम से कर्ज लेने वाले व्यक्तियों के फोन में सेव मोबाइल नंबर/फोटो हैक करके एडिट टूल की मदद से फोटो पर अश्लील शब्द लिख देते थे। उसके बाद कम्प्यूटर पर लिंक किए गए वाट्सएप से डायलर के माध्यम से वाट्सएप कॉल करके लोन की किस्त बताकर धीरे-धीरे 1.5 गुना रुपये वसूल लेते थे।

उसके बाद एडिट की हुई फोटो उसके परिवार के लोगों व रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देकर उससे 10 से 20 गुना तक पैसा वसूलते थे। जो लोग पैसा नहीं देते थे, उनकी एडिट की हुई फोटो उनके परिवारजन व रिश्तेदारों को भेज देते थे।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   14 Dec 2022 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story