साक्षी का आडियो वायरल, दोस्त से कहा पापा ने घर में कैद किया, मौत से पहले के इस ऑडियो का सच खंगालने में जुटी पुलिस

साक्षी का आडियो वायरल, दोस्त से कहा पापा ने घर में कैद किया, मौत से पहले के इस ऑडियो का सच खंगालने में जुटी पुलिस
  • साक्षी हत्याकांड से पूरा देश सकते में
  • आरोपी साहिल ने कबूला अपना जुर्म
  • मामले में रोज हो रहे नए खुलासे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हुए साक्षी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया है। जिसमें हत्यारे साहिल ने एक 16 साल की लड़की की चाकू और पत्थर से दिनदहाड़े हत्या कर दी। यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस हत्यारे साहिल को गिरफ्तार करने के बाद मामले की जांच में जुट गई है। मामले में अब तक कई खुलासे हो चुके हैं। ऐसे में साक्षी का एक नया ऑडियो चैट सामने आया है। जिसमें वह अपनी दोस्त नीतू के साथ चैट कर रही थी।

क्या है ऑडियो चैट में?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑडियो में साक्षी अपनी दोस्त नीतू से कहती है कि 'मेरे पापा ने मुझे घर में बंद कर दिया है और वो मुझे कहीं जाने नहीं दे रहे हैं। मेरा मोबाइल भी नहीं दे रहे। मैं क्या करूं, मैं भाग जाऊंगी।' इंस्टाग्राम पर हुई इस ऑडियो चैट के सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जैसे कि साक्षी घर से भागने की बात क्यों कर रही थी? उसका मोबाइल घर वालों ने क्यों जब्त कर लिया था? पुलिस इन सभी सवालों के जबाव तलाशने की कोशिश कर रही है।

वहीं पुलिस की पूछताछ में साक्षी के पिता ने बताया कि वह घर में अक्सर साहिल के बारे में बात किया करती थी। जिस पर हम लोग उसे समझाते थे कि अभी तुम्हारी उम्र पढ़ने लिखने की है। जिस पर वह नाराज होकर अपनी सहेली नीतू के यहां चली गई थी। हालांकि साक्षी के माता-पिता ने उसे घर में कैद करने वाली बात से इनकार किया है। उसके पिता ने बताया कि साक्षी जब भी गुस्सा होती थी घर छोड़कर अपनी दोस्त नीतू के घर चली जाया करती थी।

कोर्ट ने एक बार फिर बढ़ाई साहिल की पुलिस रिमांड

दिल्ली पुलिस ने आरोपी साहिल की रिमांड खत्म होने के बाद आज फिर से उसे कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने उसे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। बता दें कि अब तक की छानबीन में पुलिस को साहिल का फोन तो मिल गया है लेकिन जिस हथियार से उसने साक्षी की हत्या की थी वो नहीं मिला है।

Created On :   1 Jun 2023 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story